दुर्ग शहर के पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी को योगदान देने की जरुरत है क्योकि सभी लोग रोजाना पर्यावरण को क्षति पंहुचा रहे है और प्रदुषण फैला रहे हैं ऐसे में नगर निगम और पर्यावरण संरक्षण मंडल के जन स्वास्थ्य संरक्षण के लक्षो को हासिल करने के लिए जन भागीदारी आवश्यक है
सामाजिक
कार्यकर्ता छत्रसाल गायकवाड़ और साथियों ने महत्व दिया निशा
देशमुख के जन जागरण अभियान के विषयों को महत्व देते हुए छत्रसाल गायकवाड़ महामंत्र जिला कांग्रेस
कमेटी दुर्ग और साथियों ने बैठक के लिए समय दिया उन्होंने ने
जन जागरण अभियान के तीनों विषयों पर नगरीय ठोस अपशिष्ठ, प्लास्टिक कचरा और ई वेस्ट जैसे अपशिष्ठों कर विधिवत निपटान कार्यवाही पर
चर्चा और विचार विमर्श किया व इस बात को समझा की इन तीनों पर्यावरण संरक्षण के
विषयों पर जन जागरण किए जाने की आवश्यकता क्यों है और कैसे ये तीनों विषय लोक
स्वास्थ्य को प्रभावित कर रहे हैं तथा इनके दुष्परिणाम हमारी सेहत पर कैसे पड़ रहा
है
प्रत्येक
वार्ड होगा जन संपर्क छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के
मार्गदर्शन में पर्यावरण नियम कुंजी की पहल पर जारी जन जागरण अभियान में दुर्ग के
प्रत्येक वार्ड के जन प्रतिनिधियों, समाज सेवकों से
मिलकर जन जागरण अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक नगरीय ठोस अपशिष्ठ,
प्लास्टिक कचरा और ई वेस्ट पर चर्चा किए जाने का लक्ष्य रखा गया है
जिससे की पर्यावरण मित्र और पर्यावरण संरक्षण कार्यकर्ता के रूप में स्वैच्छिक
योगदान देने वाले लोगों को प्रेरित किया जा सके । इस अभियान के द्वारा जन जागृति
लाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके क्योंकि प्रकृति और पर्यावरण का सीधा संबंध
हमारे स्वास्थ्य से जुड़ा है ।