हमारी वसुंधरा के लिए बेहद घातक है प्रदुषण के अग्रलिखित सभी प्रकार इसलिए पर्यावरण नियम कुंजी ने प्रदुषण के विभन्न प्रकारों से जन सामान्य को अवगत करवाने के लिए... एक अभूतपूर्व पहल करते हुए हमारे पर्यावरण को संरक्षित करने वाले सभी नियमों का संकलन किया है तथा सभी को इस महत्वपूर्ण जानकारी से अवात करवाने का सामाजिक दायित्व पूरा किया जा रहा है उल्लेखनीय है की पर्यवरण नियम कुंजी पर पर्यावरण संरक्षण के सभी नियम प्रसारित किये जा रहे है इसलिए पढ़िए और जानिए पर्यावरण संरक्षण के क़ानूनी उपायों को...
क)- वायु प्रदूषण
ख)- जल प्रदूषण
ग)- भूमि प्रदूषण
घ)- मृदा प्रदूषण
ङ)- ध्वनि प्रदूषण
च)- प्रकाश प्रदूषण
हमारी सामाजिक जिम्मेदारी क्या है ?
पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए हमे प्रदूषण के विभिन्न प्रकारों को जानना और समझना पड़ेगा
---------------------------------
प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए बनाई जाने वाली कार्यनीति मे पर्यावरण के सभी घटकों का समावेश भी करना पड़ेगा
---------------------------------
जन सामान्य के दैनिक कार्य व्यवहार के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले विपरित प्रभाव से जन सामान्य को अवगत करना पड़ेगा
---------------------------------
जीव, जंतु, पशु और मनुष्य को सांस लेने के लिए आवश्यक प्रदूषण मुक्त वायु कैसे मिलेगी ? वायु प्रदूषण अर्थात हवा में ऐसे अवांछित गैसों, धूल के कणों आदि की उपस्थिति होती है जो लोगों तथा प्रकृति दोनों के लिए खतरे का कारण बन गई है दूसरे शब्दों में कहें तो प्रदूषण अर्थात दूषित होना या गन्दा होना होता है वायु का अवांछित रूप से गन्दा होना अर्थात वायु प्रदूषण है। वायु प्रदूषण हानिकारक तरल बूंदों, ठोस पदार्थों और विषाक्त गैसों (कार्बन ऑक्साइड, हलोगेनटेड और गैर- हलोगेनटेड हाईड्रोकार्बन, नाइट्रोजन और सल्फर गैसें, अकार्बनिक पदार्थ, अकार्बनिक और कार्बनिक अम्ल, बैक्टीरिया, वायरस, कीटनाशक आदि) का मिश्रण है, जो सामान्यतः ताजी हवा में नहीं पाये जाते और पेड़-पौधों और पशुओं के जीवन के लिये बहुत खतरनाक है गौर तलब रहे कि प्रदूषण की दर इंसान के अधिक पैसे कमाने के स्वार्थ और कुछ अनावश्यक इच्छाओं को पूरा करने की वजह से बढ़ रही है। आधुनिक युग में जहाँ तकनीकी उन्नति को अधिक प्राथमिकता दी जाती है वहां हर व्यक्ति जीवन का असली अनुशासन भूल गया है।
समाज सेविका - निशा देशमुख
पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित सामाजिक कार्यकर्त्ता