छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल मुख्यालय के मार्गदर्शन में पर्यावरण नियम कुंजी द्वारा संचालित जन जागरूकता अभियान में आप सभी की सहभागिता अपेक्षित है क्योंकि प्रदूषण के विकराल रूप को नियंत्रित करना तभी संभव होगा जब हम सभी अपना योगदान देंगे इसलिए आइए आगामी पर्यावरण दिवस पर प्रदूषण समाप्त करने शपथ लेते जानिए क्या है यह अभियान
शपथ लेकर कर्तव्य निष्ठासे जुटेंगे -
शासन ने प्रकृति के संरक्षण के लिए माई लाईफ नाम से एक मुहिम की शुरुवात की है, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है | इस महा अभियान में सभी आय वर्ग, आयु वर्ग और धर्म जाति के लोग हमारी पृथ्वी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अपना योगदान देंगे तथा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए अनुश्रवण का माध्यम भी बनेंगे |
शपथ लो:- हे मां वसुंधरा अब हम तुझे प्रदूषित होने नहीं देंगे -
जब सामान्य इस बात के लिए जागरूक हो जायेगा की उसे प्रदूषण से मुकाबला करने के लिए अपना सक्रिय योगदान देना है और उसे हर संभव प्रयास करके धरती को प्रदूषण मुक्त करना है तब प्रदूषण नामक वैश्विक खतरे से निपटना संभव हो पायेगा इसलिए पर्यावरण दिवस के अवसर पर आप भी हमारी वसुंधरा को बचाने की शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दीजिए |
जन जागरूकता आयेगी -
मनुष्य जनित कचरा हमारी धरती माता को दूषित और प्रदूषित कर रहा है परिणाम स्वरूप हमारा पर्यावरण मनुष्य को जीवित रहने के लिए आवश्यक तत्व जैसे हवा, पानी खाद्य पदार्थों को मानव उपयोग के लिए आवश्यक मापदंडों के अनुसार उपलब्ध करवाने में विफल हो रहा इसलिए आवश्यक हो गया है की जन जागृति लाई जाए और दूषित प्रदूषित होने से हमारी पृथ्वी को बचाया जाए इसलिए प्रदूषण के दुष्परिणामों से हमारी धरती को बचाने के लिए सहयोग करिए जागरूकता अभियान को सफल बनाईए |