जूही अपार्टमेंट के रहवासीयोंने अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की शपथ लेकर इसे पूरा करने की कार्य योजना से कार्य करने की पहल कर दी है और पर्यावरण को दूषित करने वाले घटकों को अपने आसपास से हटाने की नागरिक जिम्मेदारी सतत निभा रहे हैं जूही अपार्टमेंट के रहवासी साफ-सफाई के साथ-साथ वृषारोपण करके अपने आसपास को हराभरा बनाने का जिम्मा भी उठा रहे है
विटठलेरा सेवा समिति सीहोर और तालपुरी जूही पार्टमेंट
के रहवासी समिति के सयुंक्त तत्वाधान में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विगत
वर्ष से किया जा रहा है और पौधों को बचाने और उनकी देखभाल करने का जिम्मा उठाया जा
रहा है इसलिए यह कहे जाने में दो मत नहीं होगा की पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग हैं
जूही अपार्टमेंट के लोग
जूही अपार्टमेंट के लोग पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए पर्यावरण
को प्रदूषित करने वाले घटकों से अपने अपार्टमेंट क्षेत्र को बचाने का कार्य करते
रहते है जूही अपार्टमेंट क्षेत्र में कचरा फैलने नही देते है साफ सफाई पर विशेष
ध्यान देते है अपने आसपास को हराभरा रखने में अपन सतत योगदान देते रहते हैं
हाउसिंग बोर्ड ने कंक्रीट का जंगल बनाया था लेकिन तालपुरी क्षेत्र के लोग
इस कंक्रीट के जंगल को हराभरा करने के लिए सामने आकर पेड़ पौधे लगाने का काम कर
रहे हैं और वर्तमान भयंकर गर्मी में पेड़ों को बचाने के लिए पानी डालकर अपना
योगदान दे रहे हैं
सभी आयु वर्ग के लोगों ने तलपुरी क्षेत्र के आसपास को हराभरा बनाने के लिए प्रयास करते हैं वृक्षा रोपण के उपरांत पौधों की सुरक्षा की सचमुच जिम्मेदारी उठाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है यह जिम्मेदारी जूही अपार्टमेंट के रहवासी उठते हैं इसीलिए जूही अपार्टमेंट क्षेत्र में हरियाली नजर आने लगी है