विधानसभा चुनाओं के उम्मीदवारों के द्वारा भरे गए शपथ पत्र आपसे एक माउस क्लिक दूर है इसलिए नीचे दिए लिंक पर जाकर अपने निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवारों को जान और समझ लीजिए : निशा देशमुख
सामाजिक कार्यकर्ता निशा देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन भरे जाने लगे हैं। आगामी विधानसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाने वाले नाम निर्देशन पत्र के साथ प्रस्तुत किए जाने वाले शपथ पत्र फॉर्म 26 को आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित स्थानों एवं वेबसाइट में प्रदर्शित किया जा रहा है । सभी उम्मीदवारों के शपथ पत्र को छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की वेबसाईट के इस लिंक पर https://affidavit.eci.gov.in/ प्रदर्शित किया गया है । कोई भी इस वेबसाइट पर जाकर किसी विधानसभा प्रत्याशी का शपथ पत्र देखा जा सकता है और डाउनलोड कर सकता है ।