प्लास्टिक कचरा: विश्व के लिए खतरा बन गया है इसलिए इसका विधिसम्मत निपटान करने के लिए जन जागरूकता अभियान में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र भी सक्रिय हो गया है जिसके लिए विधायक रिकेश सेन ने दुर्ग कलेक्टर को पत्र लिखा है और सकारात्मक पहल की है
छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिले का वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र सबसे तेजी से बढ़ता आबादी क्षेत्र है जिसकी जन संख्या बढ़ने के परिणामस्वरूप इस क्षेत्र से जनित होने वाले नगरीय ठोस अपशिष्ठ की मात्रा में गुणात्मक वृद्धि हो रही है जिसके कारण इस क्षेत्र की कचरा निपटान व्यवस्था को करना एक चिंताजनक विषय बन गया है । उल्लेखनीय है कि, इस कचरे में प्लास्टिक कचरे की बहुत बड़ी मात्रा होती है जिसको व्यवहारिक रूप से कम करने की जिम्मेदारी विधायक रीकेश सेन पूरी कर रहे है वे अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों से मिलकर इस वैश्विक समस्या से निपटने की कार्य योजना बना रहे है जिसे सुरवात करते हुए रिकेश सेन ने दुर्ग कलेक्टर को पत्र लिखा है ।
प्लास्टिक कचरा बना चुनौती
समाज सेविका श्रद्धा साहू और श्री तरुण साहू प्रदेश अध्यक्ष नई पहल स्टील बर्तन बैंक, पर्यावरण संरक्षण का प्रयास कर रहे है और प्लास्टिक कचरे से हमारी धरती माता को उत्पन्न खतरे को एक चुनौती के रूप में लेते हुए जन जागरूकता अभियान प्रारंभ किया है इस अभियान के तहत प्लास्टिक कचरे को जनित होने से रोकने की मुहिम उन्होंने चलाई है जिसमे प्लास्टिक कचरा जनित करने वाले बड़े सार्वजनिक आयोजन, विवाह समारोह, सामाजिक सम्मेलन जैसे कार्यक्रमों के आयोजकों को इस बात की जानकारी दी जाती है की प्लास्टिक कचरा हमारे लिए कितना बड़ा खतरा है और इसको रोकने के उपाय हम कैसे कर सकते है ? उल्लेखनीय है की श्रद्धा साहू ने बर्तन बैंक परिकल्पना को छत्तीसगढ़ में साकार रूप दिया है उन्होंने बड़ी संख्या में बर्तन बैंक समितियों का गठन करवाया है जिसके कारण छत्तीसगढ़ की बर्तन बैंक समितियां प्लास्टिक कचरे से लगातार सीधी लड़ाई लड़ते हुए प्लास्टिक कचरे को जनित होने से रोक देती है ।------------------------------------------------
प्लास्टिक कचरे को जनित होने से रोकना ही हमारी धरती माता को सुरक्षित करने का सबसे कारगर उपाय है . आज सबको मिलकर प्रयास करना जरूरी है मधुर चितलांग्या प्रधान संपादक , दैनिक पूरब टाइम्स-
-----------------------------------------------
हमारी इस मुहिम पर शासन प्रशासन की ओर से सकारात्मक सहयोग एक अच्छा संकेत है . अच्छी शुरुआत, अच्छे परिणाम ही देगा जन जागरूकता भी आवश्यक है अमोल मालूसरे समाज सेवक एवं राजनीतिक विश्लेषक