लाइफ थीम पर आधारित प्रदर्शनी सह गतिविधियां 9 और 10 फरवरी को नई दिल्ली के इंडिया गेट पर आयोजित की जायेंगी, यह कार्यक्रम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है
लाइफ की थीम में ऊर्जा एवं पानी का संरक्षण, अपशिष्ट को कम करना, स्थायी खाद्य प्रणाली और स्वस्थ जीवन शैली अपनाना और एकल उपयोग वाले प्लास्टिक को प्रयोग बंद करना शामिल है। छोटी यात्राओं के लिए साइकिल का उपयोग करना, उपयोग में न होने पर नल बंद करना, स्थानीय रूप से उपलब्ध खाद्य पदार्थों का उपभोग करना, प्राकृतिक या जैविक उत्पादों का उपयोग करना, पेड़ लगाना, कचरे को कम करना और घर पर गीले एवं सूखे कचरे को अलग करना आदि लाइफ से जुड़े कार्यों के कुछ उदाहरण हैं।
इस कार्यक्रम की गतिविधियों में एक साइकिल रैली शामिल होगी, जो परिवहन के पर्यावरण-अनुकूल एवं स्वस्थ तरीकों की आसानी व महत्व का प्रतीक है। यह रैली इंडिया गेट के आसपास के सुंदर मार्ग से होकर गुजरेगी। प्रतिभागियों को साइकिलें प्रदान की जायेंगी। प्रतिभागी अपनी साइकिल भी ला सकते हैं। इसके बाद एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा, जिसमें विचारोत्तेजक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जायेंगे, जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरणीय रूप से जिम्मेदार व्यवहार की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है।
कलात्मक प्रतिभा वाले लोगों के लिए, चित्रांकन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जो प्रतिभागियों के पर्यावरण से जुड़े संदेशों को खूबसूरत एवं रचनात्मक अभिव्यक्ति प्रदान करेगी। इसमें प्रदर्शन मॉडल भी होंगे जो विस्तार से यह दर्शायेंगे कि लाइफ से जुड़े विभिन्न विषयों का अभ्यास कैसे किया जा सकता है। और 'इको-फैशन शो' को देखना न भूलें, जो टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल कपड़ों के उपयोग से संबंधित एक रनवे इवेंट होगा और इस बात को दर्शाएगा कि फैशन भव्य होने के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी हो सकता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान आगंतुकों को प्रकृति और समाज के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व व फल-फूलने का उत्सव मानते हुए, देश की समृद्ध संस्कृति की जीवंत झलकियों से अवगत होने का मौका भी मिलेगा।
गतिविधियों का विवरण इस प्रकार हैं:
9 फरवरी
• साइकिल रैली
• सांस्कृतिक कार्यक्रम
• नुक्कड़ नाटक
• ‘इको-फ़ैशन’ शो
10 फरवरी
• ऑन-द-स्पॉट फेस पेंटिंग प्रतियोगिता
• ऑन-द-स्पॉट पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
• पर्यावरण-अनुकूल व्यवहार के मॉडल का प्रदर्शन
• फोटोग्राफी प्रदर्शनी
गतिविधियों, प्रतियोगिता और प्रवेश के नियमों के विस्तृत विवरण के लिए कृपया https://forms.gle/xo3kdmKAtJL1a4PB8 पर जाएं। अपने छात्रों को प्रतियोगिताओं में शामिल कराने में रुचि रखने वाले संस्थान/स्कूल भी इस फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं। यह आयोजन सभी के लिए खुला है और प्रवेश निःशुल्क है। यह कार्यक्रम वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) इंडिया द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पर्यावरण सूचना, जागरूकता, क्षमता निर्माण और आजीविका कार्यक्रम (ईआईएसीपी) के तहत एक संसाधन भागीदार (रिसोर्स पार्टनर) है।
***एमजी/एआर/आर/एजे प्रविष्टि तिथि: 31 JAN 2024 by PIB Delhi(रिलीज़ आईडी: 2001240) आगंतुक पटल : 16