महत्वपूर्ण है बर्तन बैंक : एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं से उत्पन्न वैश्विक खतरे को रोकना की कार्य योजना पर जिला प्रशासन दुर्ग के साथ सामाजिक कार्यकर्ता की बैठक संपन्न
प्लास्टिक के दोना-पत्तल, प्लास्टिक ग्लास एवं चम्मच तथा पालीथीन कैरीबैग वर्तमान में पूरे विश्व के लिए खतरा बन गए है ।
एकल उपयोग प्लास्टिक से उत्पन्न खतरा शहरों के लिए भी घातक साबित हो रहा है । प्लास्टिक वस्तुओं का कचरा नगरीय संरचना अर्थात ड्रेनेज पाईप और नालियों को जाम करके गंदगी और संक्रामक बीमारियो को फैलता हैं तथा पाईप लाईन में फंसे प्लास्टिक कचरे को निकलने के लिए भी स्थानीय लोगों को अनावश्यक खर्च का वहन करना पड़ता है । जिससे आर्थिक नुकसान भी होता है । वैसे तो एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं से हमें त्वरित सुविधा मिलती है लेकिन इसके दुष्परिणाम बेहद घातक है । हमारी नदियों और समुद्र को एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं ने दूषित कर दिया है तथा खेती किसानी और बागान की उपजाऊ जमीन भी प्लास्टिक वस्तुओं के कचरे से बंजर हो रही है ।
उल्लेखनीय है कि, इस विषय पर विगत दिनों दुर्ग जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में रखते हुए..
सामाजिक कार्यकर्ता श्रद्धा साहू के नवाचार कल्पना वाली बर्तन बैंक की सफलता की जानकारी दी थी और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए थे इसी क्रम में श्रद्धा साहू एवं अमोल मालुसरे तथा सहयोगियों ने कलेक्टर दुर्ग से व्यवहारिक कार्य योजना बनाने के विषय पर सविस्तार चर्चा की जिसके आधार पर कार्य योजना का ड्राफ्ट जिला कलेक्टर को जल्द ही श्रद्धा साहू द्वारा सौंपा जायेगा ।